दरअसल top3 कंटेस्टेड से इस साल पूछा गया था कि यदि आप मिस यूनिवर्स बनती है तो आप किस तरह से एक प्रगतिशील और सशक्त संस्था को डिमोंस्ट्रेट करेंगी। जिसका जवाब देते हुए गैब्रियल ने कहा कि फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रांसफार्म करना उनका सपना है फैशन डिजाइनिंग में 13 साल से 10 से काम करते हुए उन्होंने फैशन का इस्तेमाल अच्छे से करना सीखा है इसके जरिए वह रिसाइकल मटेरियल का इस्तेमाल करेंगी और पोलूशन कम करने के लिए अपना सहयोग देती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने हुमन ट्रैफकिंग और डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई करना भी सिखाया है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है। उनके जवाब जजों को बेहद पसंद आए और वह मिस यूनिवर्स बन गई।