मध्य प्रदेश के निवासियों को खुशखबरी: मध्य प्रदेश को फिर मिलेंगे डेढ़ लाख PM आवास पढ़िए पूरी ख़बर

0
29

 

पीएम आवास


सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नगरपालिका के सीएमओ और जनपदों के सीईओ के साथ बैठक में कहा मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत डेढ लाख पीएम आवास  पुनः स्वीकृत किये जायेंगे।


मंत्री सखलेचा शनिवार को कलेक्ट्रेट छतरपुर में हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए प्रचार प्रसार कर नाम जोड़ें। उन्होंने कहा की विकासखण्डवार जनसमस्या निवारण शिविर लगाएं। उन्होंने मूलभूत सुविधा सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

 स्वच्छता और पेयजल की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण पारदर्शी हो तथा समय पर काम न करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए। मंत्री सखलेचा ने स्ट्रीट वैंडर्स योजना की समीक्षा करते हुए जो हितग्राही रह गए है उन्हें भी लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान में केवल ओडीएफ कार्य शामिल नहीं हैं अपितु ग्राम एवं शहर की समग्र स्वच्छता शामिल है।

 


2024 तक एक भी घर बिन नल-जल योजना के न रहे

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में विधानसभावार ग्रामों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने सरपंच, सचिव और पटवारियों की संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए। संबल योजना में सहायता राशि के आवंटन में विलंब होने पर उन्होंने कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

 उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर डेंगू संक्रमण रोकने और रोग के नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में 2024 तक एक भी घर या परिवार बिना नल-जल योजना के नहीं रहे।


यह भी पढ़े:-

  1. भोपाल में भी होगा अब लिवर ट्रांसप्लांट: भोपाल में पहला लिवर ट्रांसप्लांट किया गया मरीज हुआ ठीक 8 दिन रहेगा ICU में अनियमित खान-पान की दिनचर्या से हो रहा लिवर डैमेज
  2. Rewa News: बड़ा अवसर रीवा जिले के गुढ़ में स्थापित होगा सोलर प्लांट के बगल में प्रोसेस शुरू उद्यमियों के लिए 130 एकड़ जमीन चिह्नित
  3. 16 जगहों पर छापेमारी: सिंघम स्टाइल में डीएफओ की कार्रवाई की जिसमे भारी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी और 12 सिंघा के सींग भी बरामद हुए
  4. धोखाधड़ी: चाचा को इलाज के बहाने झांसा देकर कलेक्टर लेकर पहुंचा भतीजा, 4 एकड़ जमीन कराई पत्नी के नाम, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here