
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है। NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। अब तक 560 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से 200 से ज्यादा पशु बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मराठवाड़ा, मुंबई और कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिशा का अनुमान लगाया है। वहीं, गुजरात के भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अहमदाबाद समेत राज्य में अन्य हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।