Sainik School Rewa के 24 छात्र NDA में चयनित, छात्र एनडीए में चयनित होकर रीवा और इस स्कूल का बढ़ाया मान

0
21

रीवा सैनिक स्कूल:

रक्षा के क्षेत्र में कैडेटों को बेहतर तरीके से तैयार करने और उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाला सैनिक स्कूल एक बार फिर गौरवान्वित है। जानकारी के तहत सैनिक स्कूल रीवा के 24 छात्रों ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी जीती है और यहां के छात्रों ने एनडीए में चयनित होकर रीवा और इस स्कूल का मान बढ़ाया है.

नवंबर के महीने में हुई थी परीक्षा


जानकारी के मुताबिक नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए परीक्षा नवंबर महीने में आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम में सैनिक स्कूल के 10 ऐसे कैडेटों का चयन किया गया है जो इस समय स्कूल में पढ़ रहे हैं, जबकि चयनित 14 उम्मीदवार इस स्कूल से बाहर हैं. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वे एनडीए की तैयारी में लगे हुए थे। सैनिक स्कूल प्रशासन के अनुसार एनडीए के कोर्स नंबर 147 और नेवल एकेडमी के लिए कोर्स नंबर 110 के लिए छात्रों का चयन किया गया है. एनडीए की सेवा चयन बोर्ड परीक्षा में 24 छात्रों का चयन हुआ है.

अब देना होगा अगले चरण की परीक्षा

बताया गया है कि सभी चयनित छात्रों को अब परीक्षा के अगले चरण में सेवा चयन बोर्ड में शामिल होना होगा. जो कई चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से कहानी लेखन, समूह चर्चा, समूह कार्य, मनोवैज्ञानिक परीक्षण और साक्षात्कार शामिल होंगे।

स्कूल स्टाफ खुश

रीवा सैनिक स्कूल के 24 छात्रों की सफलता से स्कूल परिवार खुश है। विद्यालय के प्राचार्य कर्नल राजेश बांदा, शिक्षक एके शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here