
मध्य प्रदेश के रीवा शहर के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज प्रांगण में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के तहत रोजगार के अवसर लगातार उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
Whoopi Goldberg Already Has Some Sisters In Mind for Sister Act 3
इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए जिला रोजगार कार्यालय रीवा वर्क टूगेदर एवं टीआरएस कॉलेज (स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में 24 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यहां रोजगार मेले में 653 आवेदकों ने पंजीयन कराया।
Megan Thee Stallion: L.A. Home Robbed of Jewelry & Cash
जिनमें से 284 आवेदकों का चयन किया गया और विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया। मेले में मारुति सुजुकी गुड़गांव, वर्क टुगेदर रीवा, अखंड पर्यावरण संस्थान रीवा, प्रोग्रेसिव एग्रोटेक रीवा, कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स रीवा जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया।
Malika Andrews wrongfully catching barbs amid Ime Udoka
इसी तरह शहरी एवं ग्रामीण रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, लर्नेट स्किल लिमिटेड रीवा, एसआईएस सिक्योरिटी रीवा, आइसेक्ट (वेलस्पन फ्लोरिंग) भोपाल, बजाज आलियांज रीवा, भारती एक्सा रीवा और महिंद्रा स्किल रीवा की कंपनियों ने भाग लिया।
Yellowstone Season 5: John Dutton confesses to messing with family