
सतना. जानलेवा मैहर-उचेहरा मार्ग पर शुरु वार को हुए भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वह विवाह कार्यक्रम में शामिल होने मैहर आया था। हादसा लोड डीजल टैंकर से टक्कर के कारण हुआ। इसके बाद टैंकर में आग भी लग गई। हालांकि उस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, लेकिन बाइक जलकर खाक हो गई।
मैहर-उचेहरा मार्ग पर कोरवारा गांव के समीप तेज रफ्तार डीजल टैंकर की चपेट में बाइक सवार तीन लोग आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डीजल रिसने और टक्कर से निकली चिंगारी से टैंकर में आग लग गई। इससे गांव के लोग दहशत में आ गए और प्रशासन को सूचना दी।
उचेहरा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी, नागौद एसडीओपी मोहित कुमार यादव व उचेहरा थाना प्रभारी आरडी शर्मा मौके पर पहुंचे और दमकल बुलवाकर आग पर काबू करवाया। लेकिन तब तक टैंकर के पहिए में फंसी बाइक खाक हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुमार विजय शाह घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने तत्काल मृत युवक के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।