
रीवा शहर में बाजार के बीच में लगी आग की चिंगारी से अफरातफरी मच गई. जल्द ही कपास का गोदाम आग का गोला बन गया। आग को मोहल्ले में फैलते देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने में देरी होने पर कई लोगों ने मोटर चलाकर आग बुझाने में जुट गए।
फिर भी तेज लपटों के आगे मोटर का पानी काम नहीं आया। हालांकि आधे घंटे बाद दमकल पहुंची। साथ ही पुलिस बल भी पहुंच गया। इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर मोहल्ले की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम साढ़े चार बजे घोघर स्कूल के पास मुख्य सड़क पर स्थित मोहम्मद एजाज के कपास गोदाम में अज्ञात कारणों से शार्ट सर्किट हो गया. जिससे पूरे सीजन रखी कपास जलकर राख हो गई। व्यापारियों में चर्चा थी कि 10 से 15 लाख रुपये का माल रखा हुआ है। लेकिन आग की वजह से उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि गोदाम शेख गुलफाम का है।
आग बुझाने में डेढ़ घंटे का समय लगा
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आग मंगलवार शाम साढ़े चार बजे लगी. जिसे पांच दमकल की मदद से बुझाया गया। ऐहतियाती कक्ष में मोहल्ले का रास्ता बंद कर टैंकर की मदद की गई है। शाम छह बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। मालिक को थाने बुलाया गया है। ताकि आग के कारणों का पता लगाया जा सके।