
प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार तड़के रीवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों की माने तो हनुमना पुलिस ने घेराबंदी कर मप्र की सीमा में घुसी बोलेरो को पकड़ लिया. वाहन की तलाशी में 1.20 लाख रुपये कीमत की 800 शीशी नशीला कफ बरामद किया गया है। इसके साथ ही चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Malika Andrews lands an expanded role at ESPN for NBA season
जिसने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से बोलेरो में कोरेक्स की खेप लाना स्वीकार किया है। तीन तस्कर शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा और चौथा साथी मऊगंज के घुरेहटा का रहने वाला है. फिलहाल हनुमना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बोलेरो को थाने में खड़ा कर दिया है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
Yellowstone Season 5: Who are the 5 new cast members join the series?
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव ने बताया कि 17 नवंबर की सुबह मुखबिर ने सूचना दी. दावा किया कि बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीबी 2112 में लोड कर मिर्जापुर से कोरेक्स आ रहा है। समय पर नहीं पकड़े जाने पर बोलेरो हनुमना सीमा पार कर जाएगी। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई।
Malika Andrews Height How tall is Malika Andrews, Know her Net Worth
तत्काल एक टीम गठित कर जवानों को सीमा पर तैनात कर दिया गया। जैसे ही संबंधित बोलेरो पहुंची। जिसे ओवरटेक करने के बाद रोक लिया गया। वाहन की तलाशी में कुछ बोरे मिले हैं। जिसके अंदर कई कार्टून थे। जब तस्करों ने संदिग्ध सामान के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे तो उन्होंने आने से इनकार कर दिया। ऐसे में जब बोरे को खोला गया तो उसमें से 800 बोतल नशीला कफ सिरप निकला.
Stephen A. Smith on why the Lakers needed to trade LeBron James
यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सरफराज अंसारी के बेटे समीद मो. देवड़ा थाना शाहपुर निवासी 30 वर्ष, देवरा थाना शाहपुर निवासी शैफ अली पुत्र मोहम्मद अंसारी 25 वर्ष, देवरा थाना शाहपुर निवासी अरमान मोहम्मद पुत्र मुबारकदीन 27 वर्ष व आरिफ मोहम्मद पुत्र इस्लाम मोहम्मद 21 वर्ष निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज। डीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार