मॉडल साइंस कॉलेज रोजगार उत्सव: मेले में 873 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में मिला रोजगार

0
14

मॉडल साइंस कॉलेज रोजगार उत्सव

रीवा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप एवं माडल साइंस कालेज के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें में 873 युवाओं को रोजगार मिला। बताया गया है कि रोजगार उत्सव में 2185 आवेदकों का पंजीयन किया गया था। दस्तावेजों की जांच और काउंसलिंग के बाद 873 युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा जॉब आफर लेटर प्रदान किये गये हैं।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार में में निजी क्षेत्र की 18 कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें इण्डिया मार्ट रीवा, मारुति सुजुकी, गुडगांव, फ्यूजन माइकोफाइनेन्स जबलपुर, यशस्वी ग्रुप रीवा, न कैलीबर एचआर भोपाल, शिवंता ऑर्गेनिक लैण्ड डेवलपर्स रीवा, फ्लिप कार्ट रीवा, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेन्स रीवा, शिवशक्ति बायोप्लांटेक जबलपुर, श्रीराम इन्श्योरेन्स रीवा, ग्रो फास्ट जबलपुर आदि ने सहभागिता की। इस दौरान अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, पवन पाण्डेय, डॉ. अच्युत पाण्डेय, मेला समन्वयक डॉ. विवेक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here