
सतना में आठवीं कक्षा का छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करते-करते घायल हो गया। दरअसल, बच्चा मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था और मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। छात्र का एक हाथ और चेहरा ब्लास्ट के कारण लहूलुहान हो गया। परिजन घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर छात्र को मेडिकल कालेज जबलपुर रैफर किया गया।
ये है पूरा मामला
जलबपुर रैफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रामप्रकाश को सतना जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी छात्र की हालत यूं ही गंभीर रही। जिसके चलते उसे सतना से जबलपुर रैफर कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा पूरी तरह से मोबाइल ब्लास्टिंग के चपेट में आ गया। बच्चे का इलाज जारी है, जल्द ही ये स्वस्थ हो जाएगा।
परिजनों का कहना है कि हम डर गए
घायल के परिजनों का कहना है कि रामप्रकाश दूसरे कमरे में बैठकर मोबाइल से पढ़ रहा था। तभी अचानक से उसके कमरे से जोरदार ब्लास्ट की आवाज आई। आवाज सुनकर हम डर गए और उसके कमरे की तरफ दौड़े। जहां उसके चेहरे से खून निकल रहा था। हम तुरंत उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। अब उसे जबलपुर रैफर कर रहे हैं।