मध्य प्रदेश में आईपीएस की प्रमोशन लिस्ट भी जारी कुल 18 आईपीएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति:
2022 का अंत और 2023 की शुरुआत मध्य प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर के लिए नई खुशखबरी लेकर आया है.साल के शुरुआती दौर में ही मध्य प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर का हुआ प्रमोशन.आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शासन गृह विभाग बल्लभ भवन ने ऐसे 18 अधिकारियों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें 2023 में प्रमोशन मिलेगा.
प्रमोशन की लिस्ट को शुक्रवार को जारी किया गया था.इस लिस्ट में ऐसे आईपीएस ऑफिसर के नाम है जिन्हें 2023 में आईजी डीआईजी और एडीजीपी के पदों पर पदस्थ किया जाना है.आपको बता दें कि इस लिस्ट के तहत 1998 बैच के दो पुलिस अधिकारी महा निरीक्षक को महानिदेशक बनाया गया है.इस लिस्ट के तहत भोपाल प्रशासन के पुलिस अधिकारी विवेक शर्मा तथा विशेष सशस्त्र के साजिद फरीद पुलिस निरीक्षक को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
ALSO READ रीवा के गोविंदगढ़ तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी
इसके अलावा 2005 बैच के पुलिस अधिकारियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसके तहत दो डीआईजी पुलिस अधिकारी सुशांत कुमार सक्सेना तथा डॉ आशीष कुमार को डीआईजी के पद से हटाकर आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है.
इसके अलावा 14 एसपीडीआई जी के पोस्ट पर पदोन्नत किए गए हैं.इस सूची के तहत रीवा के एसपी नवनीत भसीन को भी डीआईजी के पद पर पदस्थ किया गया है तथा सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव को भी डीआईजी के पद पर पदस्थ किया गया है.
आपको बता दें कि यह सूची गृह विभाग से जारी की गई है जिसके तहत 14 पुलिस अधीक्षको की पदोन्नति की गई है.हालांकि अभी सभी आईपीएस अधिकारियों को उनके उसी जगह पर पोस्टिंग दी गई है.लेकिन कुछ दिनों बाद तक सभी के ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.