
रीवा: मछली मारने गया युवक पैर फिसलने से पानी में गिर गया। घटना के दूसरे दिन नदी से शव बरामद हुआ। सिविल लाइन थाने के बांसघाट मोहल्ला निवासी सुंदर कोल पिता महेश कोल 35 वर्ष रविवार सुबह घर से मछली मारने बीहर नदी गया था जिसके बाद वह लापता हो गया। शाम तक वह लौटकर नहीं आया तो मां खोजने लगी।
नदी में कुछ लोगों ने उसको पानी में डूबने कीजानकारी दी जिस पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने गोताखोरों की टीम बुलवाई।
गोताखोरों की टीम ने नदी में उसके शव की तलाश में सर्चिंग शुरू कर दी। काफी देर सर्चिंग के बाद करहिया रोड पर स्थित ब्रिज के पास उसका शव बरामद हो गया। पुलिस नाव की मदद से उसे बाहर ले आई। पैर फिसलने से युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।