
रीवा जिले में बिना टैक्स चुकाए मुख्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में देर रात परिवहन आयुक्त ग्वालियर के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी आरबी सिंह व आरटीओ मनीष त्रिपाठी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया.
Valimai के सुबह 4 बजे के शो भी जा रहे है हाउसफुल
तभी दो हाईवे संदिग्ध दिखे, जिन्हें रोककर आरसी बुक मांगी गई। दस्तावेजों के सत्यापन में गड़बड़ी पाई गई। आरटीओ ने परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की जांच की और 2.73 लाख रुपये का कर बकाया पाया। ऐसे में दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है.
TATA IPL 2022 नीलामी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ये है 10 खिलाड़ी
आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे नंबर एमपी53एचए2351 पर 137370 का कर बकाया पाया गया. ऐसे में उक्त वाहन को जब्त कर गोविंदगढ़ थाने में खड़ा कर दिया गया है. वहीं, चकघाट आरटीओ चेकपोस्ट पर हाईवे नंबर UP95B3938 को भी बिना दस्तावेज के जब्त कर लिया गया है.
बबीता जी नहीं बल्कि इनके साथ ड्रीम डेट पर जाना चाहते हैं जेठालाल
इस वाहन पर 134512 रुपये का टैक्स बकाया था। जिसे परिवहन चेक पोस्ट चकघाट पर जब्त कर सुरक्षा के लिए लगाया गया है। कहा कि यह चेकिंग हनुमना चेकपोस्ट, चकघाट चेकपोस्ट और रीवा फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा एक साथ चलाई गई है. चेकिंग के दौरान पांच कार सवार बिना सीट बेल्ट के वाहन ले जाते पाए गए। वहीं, चार ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.