मारपीट कर आरोपियों ने छीने युवक से रुपए व कपड़े, रायपुर कर्चु. थाने का मामला

0
22
मारपीट कर आरोपियों ने छीने युवक से रुपए

रीवा. खरीददारी करके लौट रहे युवक के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उससे रुपए व कपड़े छीन लिये। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को नामजद कर लिया है। रायपुर कर्चुलियान थाने के महसुआ टिकुरी टोला निवासी विवेक त्रिपाठी पिता विनोद 20 वर्ष निवासी खीरा थाना रायपुर कर्चुलियान सोमवार की शाम अपने घर जा रहा था। शाम करीब पांच बजे वह जैसे ही महसुआ टिकुरी टोला के समीप पहुंचा तभी चार की संख्या में आरोपियों ने उसको रोक लिया।

रीवा में लोकायुक्त की दबिश: 5 हजार की रिश्वत लेते कॉलेज प्राचार्य पकड़े गए, वेतन वृद्धि के एवज में मांगी थी रिश्वत

युवक कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके पास रखे 9500 रुपए व नए कपड़े छीन लिये। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान रितिक सिंह परिहार, लकी सिंह परिहार, गोलू बघेल, विकास सिंह परिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के समय सभी बदमाश वहां घात लगाकर खड़े हुए थे और उसे रोककर लूट लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here