प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पिटवा दिया अपने ही भाई को, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

0
14

छतरपुर में एक युवती के द्वारा अपने प्रेमी के साथ भाई को पिटवाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवकी की पत्नी ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक और उसकी पत्नी का आरोप है कि उसकी सगी बहन ने अपने कथित प्रेमी से मिलकर पिटवाया है।

Satna News: तुर्की सायडिंग में पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, सुबह 8 बजे लोडिंग के दौरान हादसा, सतना से भेजी गई एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन

मामला छतरपुर शहर सिविल लाईन थाना क्षेत्र के देरी रोड का है, जहां के बिरजू कोरी को उसकी पत्नी पूजा कोरी ऑटो रिक्सा में लेकर पहुंची। उनका आरोप है कि उसे काम के बहाने बुलाकर आधा दर्जन लोगों ने कट्टा अड़ाकर लाठी डंडों से पीटा है। घायल बिरजू ने बताया कि उसकी छोटी बहन कल्पना जो कि देरी गांव में रहती है उसका नौगांव नगर के मोनू से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उससे शादी करना चाहती है।

विंध्य की बहू बनी जेठालाल की बेटी सतना के यशोवर्द्धन संग नियति ने लिए सात फेरे, 11 को रिसेप्शन

उसने अपने कथित प्रेमी और उसके आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर मुझे काम के बहाने से बुलवाकर अपने सामने लाठी-डंडों से पिटवाया है। घायल का आरोप है कि वह लोग कह रहे थे कि हमारे बीच में न आना और घर प्रॉपर्टी में हिस्सा न मांगना और न बंटवारा कराना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here