Anek Trailer: Ayushmann की Anek फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज,  देखें रिएक्शन

0
17

आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ने जबसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली है। तब से उन्होंने लोगो को एक से एक जबरदस्त फिल्में दी है। उनकी फिल्में हमेशा किसी न किसी सामाजिक संदेश को लोगो के सामने प्रकाशित करती है और लोग उनकी इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते है। जब भी उनकी कोई फिल्म परदे पर आने वाली होती है तो दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से उस फिल्म को देखने जाते है। हाल ही में आयुष्मान खुराना द्वारा उनकी आने वाली नई फिल्म (Anek Trailer) के बारे में बताया गया है। जिसमें वह एक अलग ही किरदार के रूप में दिखेंगे।

Anek Official Trailer

आयुषमान के साथ फिल्म मेकर्स ने उनकी आने वाली फिल्म के बारे में अपने सोशल हैंडल के ज़रिये यह ऐलान किया है, कि दर्शको को इस बार आयुष्मान की तरफ से कुछ हटके मिलने वाला है। जिस पर उन्होंने अपने नई फिल्म की बात कही। फिल्म का नाम ‘अनेक’ बताया जा रहा है जिस पर हमे आयुष्मान एक नए अवतार में नज़र आएंगे।

वैसे तो आयुष्मान अपने किरदार के साथ हमेशा कोई न कोई छेड़ छाड़ करने की कोशिश करते रहते है और लोगो के सामने कुछ नया प्रदर्शन करने की कोशिश करते है। और हमेशा कोशिश करते है कि लोगो को उनका नया अवतार पसंद आए इसीलिए इस बार भी हम उन्हें एक नई कोशिश करते हुए देख सकते है।

Anek Trailer
Anek Trailer

आपको बता दे कि इस Anek Trailer 5 मई यानी आज ज़ारी किया जाएगा। यदि आप देखना ट्रेलर चाहते है तो कुछ देर बाद यह ट्रेलर टी सीरीज द्वारा रिलीज़ कर दिया जायेगा और उम्मीद है, कि आपको यह ट्रेलर काफ़ी ज्यादा पसंद आयेगा।

मेकर्स द्वारा फिल्म की घोषणा करने के बाद अब आयुष्मान भी काफ़ी चर्चा में आने लगे है और उनके फैंस बेसब्री से उनकी  फिल्म का इंतज़ार कर रहे है। वह अपनी इस फिल्म में अंडर कवर पुलिस के किरदार में दिखेंगे और साथ ही हमें इसमें हथियार के साथ गोला-बारूद भी दिखने वाले है। फिल्म का टीज़र भी काफ़ी ज्यादा शानदार है और साथ ही फिल्म में बोले जाने वाले डॉयलोग्स भी काफ़ी भारी भरकम है।

फिल्म में आयुष्मान के साथ हमें काफ़ी अलग और बेहतरीन किरदार में नज़र आएंगे। लेकिन अभी तक फिल्म के बाकी दूसरे स्टार कास्ट की कोई भी जानकरी अभी तक नहीं दी गई है। वैसे तो इस फिल्म से जुड़ी हुई कुछ खास जानकारियां नहीं दी गई है। लेकिन इस फिल्म के प्लाट और कहानी को लोगो को काफ़ी पसंद आने वाली है। और इस बार दर्शकों को इस बार फिल्म सिनेमा में कुछ अलग और हटके दिखने वाला है।

अनेक फिल्म की लोकेशन नॉर्थ ईस्ट इंडिया बताई गई है। इस फिल्म के लेखक अनुभव सिन्हा है और इस फिल्म को उन्ही के द्वारा निर्देश किया गया है। साथ ही इस फिल्म को भूषण कुमार के टी-सीरीज साथ ही अनुभव सिन्हा के बनारस मीडिया वर्क्स के अंडर में रखकर बनाया गया है।

अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना ने दूसरी बाद मिलकर किसी फिल्म प्रोजेक्ट में काम किया है पहली बार उन्होंने आर्टिकल 15 में काम किया था जो कि 2019 में रिलीज़ हुई थी। आपको बता दे कि फिल्म 27 मई को रिलीज़ की जाएगी।

इस साल आयुष्मान हमें फिल्म अनेक के बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में भी दिखाई देंगे। फ़िलहाल तो उनकी इस फिल्म का कोई खास अपडेट नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शीबा चड्ढा और शेफाली शाह अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी।

ये भी पढ़े…

Janhvi Green Saree Look: जानवी का ग्रीन साड़ी में खूबसूरत लुक देखकर नजरे नहीं हटा पाओगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here