
सतना । जिले के मैहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, जहाँ कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, घटना में बाइक सवार दो लोगो की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी ।
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में आज तेज रफ्तार का कहर बरपाया, मैहर थाना क्षेत्र रीवा रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. Mp 17 CC 8589 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए,
घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक मैहर आ रहे बाइक सवारों को स्विफ्ट डिजायर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ढोकर मार दी,
इलाज के दौरान संजय चौधरी और मंजू की मौत हो गई, इस सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं कार चालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं ।