
सतना कलेक्टर का तबादला हो गया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया का भोपाल तबादला कर दिया गया है। उन्हें फिलहाल उप सचिव मप्र शासन बनाया गया है। उनके स्थान पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के उप सचिव अनुराग वर्मा को सतना कलेक्टर पदस्थ किया गया है। वर्मा भी 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे मुरैना एवं हरदा में कलेक्टर रह चुके हैं। मुरैना में ही उन्होंने जिला पंचायत सीईओ और सागर में नगर निगम आयुक्त के तौर पर भी काम किया है।
फरवरी 2020 में सतना भेजे गए 2012 बैच के आईएएस अजय कटेसरिया की बतौर कलेक्टर सतना में पहली पोस्टिंग थी। कोरोना काल मे उन्होंने सतना में संवेदनशीलता और दक्षता के साथ जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बेहतरीन प्रबन्धन किया। पहले कोरोना काल की चुनौतियों का मुकाबला करने के बाद आई कोरोना की दूसरी लहर में कलेक्टर कटेसरिया ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी और पीड़ितों के इलाज के लिए समर्पण के साथ काम किया। अस्पतालों में बिस्तरों का प्रबंध हो या ऑक्सीजन की जरूरत, उन्होंने स्वयं हर व्यवस्था की निगरानी की। रात – रात तक खुद कोविड वार्डो में मरीजो के बीच रह कर उन्होंने इलाज की व्यवस्थाएं देखीं। निजी अस्पतालों में ही कोविड पीड़ितों के उपचार का इंतजाम उन्होंने खुद रुचि लेकर करवाया।
सरकारी जमीनों पर किए बड़े फैसले
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सतना में सरकारी जमीनों के मामले में कई ऐसे फैसले किए जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा। एक के बाद एक कई ऐसी जमीनों को वापस सरकारी घोषित कर भू माफिया को झटका दिया, जिन्हें निजी करा लिया गया था। बगहा के गेरुहा तालाब के मामले में भी कलेक्टर कोर्ट के फैसले ने भू माफिया के हौसले पस्त किए।