
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा जिले के मनगवां-तिवनी मोड़ पर 14.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया. यह स्थान जिले का सबसे अधिक दुर्घटना संभावित स्थान है। जहां अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं। इसके साथ ही कई लोग इन हादसों की चपेट में आ गए हैं। लेकिन नए ओवर ब्रिज के बन जाने से यह स्थल यातायात के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए काफी प्रयास किया गया है। तब केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है। मनगवां-तिवनी मोड़ पर पुल निर्माण में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया है। अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी को सर्विस रोड एवं ओवरब्रिज का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण तथा प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
Yellowstone Season 6 Release Date Speculation & Renewal Status
विधानसभा अध्यक्ष का विशेष प्रयास
अध्यक्ष ने एसडीएम व तहसीलदार को सामने बुलाकर मनगवां सब्जी मंडी पोखरी व खटखरा तालाब की शासकीय भूमि की पैमाइश कर प्रतिवेदन विधानसभा सत्र के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले के सर्वाधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ओवर ब्रिज निर्माण की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया जा रहा है. स्वीकृति दिलाने में विधानसभा अध्यक्ष का विशेष प्रयास रहा है।
Cole Hauser Says Not the End of Dutton Story Yellowstone Season 5
आसपास के लोगों को मिलेगी सुविधा:
मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि अध्यक्ष के प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल निर्माण का असंभव कार्य संभव हो पाया है. यह सुविधा मनगवां व आसपास के क्षेत्र के लोगों को दी गई। उन्होंने निर्माण एजेंसी से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मनगवां नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद उर्मलिया व नामवर सिंह ने दिया.
9 माह में 6 लेन ओवर ब्रिज का निर्माण:
मंडल प्रबंधक एचएनएस गौतम ने बताया कि 6 लेन ओवर ब्रिज का निर्माण 9 माह में पूरा कर लिया जाएगा। सर्विस लेन, आरसीसी ड्रेनेज और दो हाई मास्क लाइट भी लगाई जाएंगी। इस अवसर पर नगर परिषद के सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए अतिथियों को शाल व श्रीफल प्रदान किया गया। इस दौरान नप अध्यक्ष बुतला कमलेश बंसल, जिलाध्यक्ष विकास तिवारी, ठेकेदार रामसज्जन शुक्ला, नीरज उर्मलिया, पुष्पेंद्र गौतम सहित काफी संख्या में आम लोग मौजूद रहे.