
रीवा जिले के पंवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर नदी में दर्दनाक हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. सूत्रों के मुताबिक क्षतिग्रस्त पुलिया से सालों तक वाहन आते रहते हैं। फिर भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि बीती रात ऑटो चालक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। रात भर पानी में डूबे रहने से उसकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने नदी देखी तो ग्रामीणों को सूचना दी।
सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। हंगामे की सूचना मिलते ही पंवार थाने की पुलिस कुछ देर बाद पहुंच गई। ऑटो वालों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चालक का शव बरामद किया। यहां क्षतिग्रस्त पुलिया में हो रहे हादसों को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। जिम्मेदारियों को लेकर काफी विचार-विमर्श के बाद परिजन राजी हुए। फिर शव को जावा अस्पताल पीएम भेजा गया।
ये था मामला:
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात क्षतिग्रस्त पुलिया को पार करते समय कल्याणपुर निवासी ऑटो चालक रामबदन आदिवासी नदी में गिर गया. डूबने से उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह कल्याणपुर निवासी इस घटना से आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिया का सुधार कार्य कराया जाए। साथ ही मृतक को आर्थिक सहायता दी जाए।
पुलिया का एक हिस्सा गिरा:
आरोप है कि ग्रामीणों ने बताया कि यह दुआरानाथ मंदिर की ओर जाने वाला व्यस्त मार्ग है। जबकि पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है। ऐसे में वाहन का चालक जान हथेली पर लेकर निकल जाता है। अगर सामने से कोई दूसरा वाहन आता है तो रुकना पड़ता है। इस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। उन्होंने जल्द ही पुलिया को ठीक करने का आश्वासन भी दिया है.