
नीमच में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बच्चियां स्कूटी से कूदकर 20 फीट दूर गिर गईं. हादसा बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट चौराहे के पास हुआ। गोमाबाई मार्ग पर योजना संख्या 34 निवासी रिया पुत्री रवींद्र कुमार कंठेड़ और श्रद्धा पुत्री राधावल्लभ मंडोवारा (20) निवासी विकास नगर स्कूटी से कॉलेज से घर जा रहे थे. कलेक्ट्रेट चौराहे पर जैसे ही स्कूटी सवार युवतियों ने यू-टर्न लिया, बिना नंबर की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
स्कूटी से टकराने के बाद कार बिजली के खंभे से जा टकराई और फिर फुटपाथ पर खड़ी बोलेरो व अन्य कारों से टकरा गई. इससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.