
सीधी. रिश्वतखोरी के खिलाफ लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। लोग रंगे हाथ पकड़े भी जा रहे हैं। बावजूद इसके रिश्वतखोरी की आदत जा ही नहीं रही है।
ताजा प्रकरण में लोकायुक्त की टीम ने जिले के वन क्षेत्र स्थित चौकी में तैनात एक वन रक्षक को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यूपी के सोनभद्र जिले के घोरावल जिला निवासी 36 वर्षीय प्रदीप कुमार पांडेय पिता शारदा प्रसाद पांडेय ने लोकायुक्त रीवा के यहां शिकायत दर्ज कराई थी कि वन चौकी बीछी के वन रक्षक सुप्रीत श्रीवास्त ने उसका डंफर जब्त कर लिया था।। फिर उस जब्त डंफर को छोड़ने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगा।
प्रदीप पांडेय की शिकायत पर लोकायुक्त ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत वन रक्षक सुप्रीत श्रीवास्त को रिश्वत देने के लिए प्रदीप निर्धारित स्थान पर पहुंचा, जैसे ही उसने रिश्वत दी उसी दौरान लोकायुक्त निरीक्षक डीएस मरावी के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीट टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।