Rewa News: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक में लगी आग, हादसे के बाद बाइक कई मीटर दूर तक ट्रेलर में फंसकर रगड़ती रही SGMH में कराया भर्ती

0
11

रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत बाईपास तिराहे में बीती रात एक बाइक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद बाइक कई मीटर दूर तक ट्रेलर में फंसकर हाईवे में रगड़ती रही। ट्रेलर चालक ने आनन-फानन में ब्रेक मारकर बाइक को साइड किया तो धूं-धूं कर जलने। जबकि युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

आग लगने की सूचना तुरंत राहगीरों ने डायल 100 और चोरहटा थाने को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंची है। यहां आकस्मिक चिकित्सा इकाई पहुंचे युवक को सर्जरी वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। हालांकि घायल युवक की स्थिति अभी नाजुक है।

रीवा: मऊगंज थाना अंतर्गत बरहटा मोड के पास अनियंत्रित बस ने एक बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई, चपेट में आने से युवक की मौत

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच ट्रेलर प्रयागराज की ओर से बेला की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह चोरहटा बाईपास तिराहे के पास पहुंचा तो सामने से एक बाइक आ रही थी। जो रोड क्रॉस करने के चक्कर में ट्रेलर पर सामने से टकरा गई।

हादसे के बाद बाइक सवार युवक आशीष तिवारी निवासी खैरा दूर जा गिरा। जबकि बाइक ट्रेलर में फंसकर कई मीटर दूर तक पहुंच गई। नेशनल हाईवे 30 मार्ग में जमीन पर घिसने के बाद बाइक में अचानक के आग लग गई। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ऐसे में तुंरत पुलिस भी पहुंच गई। जिसने बाइक में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह राख हो चुकी थी।

सतना: रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी ले रहे युवक को लगा करंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here