ड्यूटी डॉक्टर की शिकायत पर केश दर्ज : सतना के मैहर से 50 लोग घायल रीवा लेकर पहुंचे, SGMH में चिकित्सकों के साथ अभद्रता व झूमाझटकी का मामला

0
19

रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार बुधवार-गुरुवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सतना जिले के मैहर से 50 लोग घायलों को लेकर पहुंचे थे. जिसने इमरजेंसी वार्ड के अंदर जाने की जिद की। जबकि डॉक्टर्स ने एक मरीज को लेकर सिर्फ एक अटेंडेंट को ही अंदर आने दिया। इस मामले को लेकर घायलों के साथ आए लोग डॉक्टरों से बहस करने लगे हैं.

Daily Show Trevor Noah Delivers Passionate Defense of John Fetterman

तब एसजीएमएच के मेडिकल स्टाफ ने डायल 100 को घटना की जानकारी दी. हंगामे की सूचना के बाद अमहिया और सिविल लाइन थाने की पुलिस पहुंची. जहां पुलिस अधिकारियों ने विवाद को जानने का प्रयास किया है। वहीं ड्यूटी डॉक्टर से अज्ञात लोगों के बारे में जानकारी मांगी गई है। फिलहाल सिविल लाइंस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332 का अपराध कायम किया गया है. इधर संजय गांधी अस्पताल की घटना को लेकर दो जिलों में सियासत शुरू हो गई है.

Did anybody win the $445 million Mega Millions jackpot?

पुलिस ने क्या कहा

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि 12 अक्टूबर की देर रात कई लोग सरलानगर थाना मैहर जिला सतना निवासी गायक शंकर रजक के साथ आए थे. इमरजेंसी वार्ड में तैनात ड्यूटी डॉक्टर डॉ. आयश द्विवेदी से कहा-सुनी हो गई और कहासुनी हो गई। इस मामले में एसजीएमएच प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Kaley Cuoco nearly lost leg in horse riding accident

डॉक्टर की बात, घटना की कहानी

डॉ. अहैयत द्विवेदी ने कहा कि मेरी ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में रात के समय लगाई गई थी। देर रात कुछ लोग घायल व्यक्ति को लेकर आए थे। जो बिना डॉक्टरों की इजाजत के इमरजेंसी रूम में दाखिल हुए। हमने दो लोगों को अनुमति दी है। इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई थी। हम नहीं जानते कि वे लोग कौन हैं। सहकर्मियों का कहना है कि शराब पीने के कारण कई लोगों ने उत्पाद बनाए हैं। हमने पुलिस से शिकायत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here