परिवहन अमला हरकत में : रीवा में 13 यात्री बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई, बिना परमिट के वाहन चलाते ट्रक को किया जब्त

0
14

एक सप्ताह पहले सोहागी घाटी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन अमले की कार्रवाई जारी है. यहां विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर 13 यात्री बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. वहीं बिना परमिट के चल रहे ट्रक को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कर दिया गया है. इसके साथ ही एक ऑटो पर 14000 का चालान कोर्ट भेजा गया है।

Megan Thee Stallion giving a special show with Apple Music Live Series

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर की शाम से देर रात तक आरटीओ मनीष त्रिपाठी, परिवहन चेकपोस्ट चकघाट, परिवहन सुरक्षा दस्ते और परिवहन चेकपोस्ट हनुमना ने चेकिंग अभियान चलाया. ऐसे में रीवा-हनुमाना और रीवा-प्रयागराज हाईवे की 13 बसों पर चालान की कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी है।

बिना परमिट के दो यात्री बस जब्त

बीते दिन परिवहन कर्मियों ने रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग के चुहिया पर्वत पर चेकिंग की। इस दौरान कामदगिरी ट्रेवल्स बस को सीधी से चित्रकूट जा रहे बिना परमिट के पकड़ा गया। जिसे जब्त कर गोविंदगढ़ थाने में रखा गया है. इसी तरह शिवम ट्रेवल्स के परमिट के बिना चित्रकूट से सीधे जा रही एक अन्य बस को जब्त कर लिया गया। जिसे परिवहन कार्यालय में खड़ा किया गया था।

The Duttons are on fire in the latest Yellowstone season 5 teaser

डेढ़ लाख रुपये का राजस्व वसूल

आरटीओ स्टाफ ने आगंतुकों को नाश्ता, बिस्किट के पैकेट और पानी के पाउच बांटे हैं। इसके बाद सीधी के लिए ट्रेवल बस रवाना की गई है। इस अभियान के दौरान चालान प्रक्रिया के दौरान रीवा, हनुमना और चकघाट से डेढ़ लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here