सतना में भारत जोड़ी पदयात्रा : संगठन प्रभारी बोले- नफरत के दम पर सत्ता पर कब्जा करना चाहती है BJP, Congress करेगी बेनकाब

0
14

गांधी जयंती पर कांग्रेस ने रविवार को जिले भर में गांधी चौपाल और भारत जोड़ी पदयात्रा निकाली. भारत की विशेष उपस्थिति में जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रियदर्शन गौड़ के प्रमुख आतिथ्य दिलीप मिश्रा, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कल्पना वर्मा, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, उषा चौधरी, धर्मेश घई, मैनहर के अमदरा, नागोड़ के उचेहरा और गांधी चौपाल और रायगांव. , पैदल यात्रा की।

कार्यक्रम में संगठन प्रभारी प्रियदर्शन गौर ने बताया कि यह चौपाल महात्मा गांधी की जयंती और उनकी शहादत दिवस 30 जनवरी तक चलेगा. इसमें गांव में बसे लोगों तक पहुंचकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराएंगे. कांग्रेस द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान और योगदान पर चर्चा कर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग नफरत के बीज बोकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। जनता अब उनकी मंशा समझ चुकी है और जनता उनका जवाब देने को तैयार है. कांग्रेस उनके कामों का पर्दाफाश करेगी।

राहुल गांधी की ताकत बढ़ाएंगे

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ी पदयात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जहां हमारे राष्ट्रीय नेता गुजर रहे हैं, वहां लोगों की आमद है. हमें गांधी चौपाल और भारत जोड़ी यात्रा को गांव-गांव निकाल कर राहुल गांधी की ताकत को भी मजबूत करना है. श्री मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाते हुए कहा कि पार्टी के हर नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस की आवाज उठानी होगी. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कल्पना वर्मा, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, उषा चौधरी, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश घई, जिला प्रवक्ता अतुल सिंह, महिपत शुक्ला आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से चौपाल पदयात्रा को सफल बनाने की अपील की.

ये रहे शामिल

देवदत्त सोनी, पुष्राज सिंह, सत्यनारायण पांडे, महिपत शुक्ल, अतुल सिंह परिहार, रंजीत सिंह, गीता प्रसाद तिवारी, रामप्रताप उर्मलिया, प्रवीण सिंह, हरीश ताम्रकर, आदित्य प्रताप सिंह, गुरबेंद्र सिंह, केदार दुबे, कौशलेंद्र सिंह, अतुल गौतम, लाल बहादुर सिंह, श्याम बिहारी परोहा, उमेश गौतम, सियासाखी चौधरी, मुबारक अली, लालबिहारी सिंह पटेल, राजभान सिंह, महसूद अहमद, रामलखन पटेल, विनीत सिंह, मो हामिद, प्रभा जिट्टू बागरी, मुख्तार अहमद, आनंद बहादुर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र सिंगरौल , देवेंद्र सिंह, जिला सचिव रामेंद्र सिंह, जिला महासचिव गुरवेंद्र सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सोहावल प्रवीण सिंह, सिंहपुर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रताप उर्मलिया, कोठी प्रखंड अध्यक्ष नलिनेंद्र मिश्र, स्वतंत्र मिश्रा, किसान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राममणि शुक्ला, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रायगांव शिवम सिंह, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग जिलाध्यक्ष कृष्णम सिंह बघेल, मनोज बागड़ी, रामकरण बुनकर, प्राणनाथ पान डे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here