
रीवा जिले में कोरोना की तीसरी लहर का विस्फोट जारी है। यहां 6 दिन से रोजाना सौ से ऊपर पॉजिटिव केस मिल रहे है। 30 जनवरी को जारी कोविड बुलेटिन में 138 नए संक्रमित सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो रविवार को 1509 सेंपल जांच के लिए भेज गए थे।
जिसमे RTPCR के 1418 जांच में 138 तो एंटीजन 91 सैंपल में 0 संक्रमित आए है। अगर बीते 30 दिन के बात करें तो 2321 संक्रमित आ चुके है। हालांकि अब जिले में 937 एक्टिव केस बचे हुए है। इधर 118 नए मरीजों के स्वस्थ्य होने से जिले में राहत की खबर है।
अगर कोरोना की फस्ट, सेकंड व थ्रर्ड लहर में अब तक 18755 मरीज पॉजिटिव आ चुके है। जबकि 17659 संक्रमितों के स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। तीसर लहर में अभी तक सिर्फ एक मौत हुई है। ऐसे में मौत का कुल आंकड़ा 156 है।
शहर से ज्यादा गांव में संक्रमण
रीवा CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रीवा शहर में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के गोविंदगढ़ में 13, नईगढ़ी में 9, गंगेव में 10, रायपुर कर्चुलियान में 16, मऊगंज में 20, हनुमना में 9, जवा में 9, त्योंथर में 10 और सिरमौर में 17 मरीज सामने आए है।
- रीवा: एक सप्ताह में मिले संक्रमित
- 24 जनवरी: 89 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- 25 जनवरी: 129 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- 26 जनवरी: 127 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- 27 जनवरी: 176 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- 28 जनवरी: 127 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- 29 जनवरी: 151 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- 30 जनवरी: 138 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
- कुल: 937 एक्टिव केस