युवक की हत्या कर रेल पटरी में फेंका शव : जबलपुर में दुश्मनी छुड़ाने के लिए सात आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा

0
21

जबलपुर के पनगर थाना क्षेत्र के परियात महगवां में 7 आरोपियों ने दुश्मनी छुड़ाने के लिए एक युवक पर लाठियों से हमला कर हत्या कर दी. वहीं, मामले से बचने के लिए आरोपी ने उसके शव को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया। जिस पर ट्रेन गुजर गई। जीआरपी ने मामले में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पनगर थाने में जांच की मांग की थी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

‘Yellowstone’ Season 5: 10 gifts for fans inspired by John Dutton

यह था मामला…

पनगर टीआई आरके सोनी ने बताया कि परियत महगवां निवासी विकास पटेल बुधवार सुबह घर से निकला था. लेकिन रात में वह नहीं लौटा। जब उसके परिजनों ने तलाशी ली। तो उसे कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को विकास का शव खैरी रेलवे लाइन के पास मिला था. मामले की सूचना पर जीआरपी ने मामला कायम कर जांच शुरू की और मृतक की शिनाख्त होते ही उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया. जिसने उसे पहचान लिया।

‘Black Adam’ Star Dwayne Johnson Shuts Down Rumors of Marvel Role

पुलिस की गिरफ्त में आए सात आरोपित

टीआई आरके सोनी के मुताबिक मृतक के परिजनों ने विकास पर हत्या का आरोप लगाया था. शक के आधार पर जांच शुरू की गई। जिसके बाद उसकी हत्या की पुष्टि हुई और फिर आरोपी के बारे में जांच की गई। जांच में पता चला कि आरोपी मोनू गोटिया, रोहित ठाकुर, राहुल गोटिया, कन्हैया गोटिया, कटंगी गोटिया, सत्येंद्र और विकास के बीच रंजिश थी। संदेह के आधार पर आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

THE PUNISHER SEASON 3 PREDICTED RELEASE DATE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here