
रेल प्रशासन ने दीपावली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के बीच एक बार की दीपावली विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
Archana बोली मर रही हूं, ठगा हुआ महसूस करती हूं अर्चना का छलका दर्द
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 22:15 बजे प्रस्थान करेगी, 23:08 बजे विदिशा पहुंचेगी, अगले दिन 00:20 बजे बीना, 01 बजे सागर पहुंचेगी. :30, दमोह 02:40, कटनी 04:10 बजे मुदवाड़ा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
Here are Tuesday’s winning Mega Millions numbers
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से 18:50 बजे, सतना 19:55 बजे, मैहर 20:28 बजे, कटनी मुदवारा 21:50 बजे, दमोह से रवाना होगी. 23:28 बजे। अगले दिन यह 00:38 बजे सागर, 01:55 बजे बीना, 03:00 बजे विदिशा और 04:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
Angela Lansbury a beloved stage star, has died at the age of 96
कोच संरचना- इस ट्रेन में 01 एसी सेकेंड क्लास, 01 एसी थर्ड क्लास, 12 स्लीपर क्लास, 04 जनरल क्लास, 01 जेनरेटर कार और 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच होंगे।
Trevor Noah walks away from ‘The Daily Show’ without telling