Laal Singh Chaddha की धीरे कमाई से डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी झटका, नुकसान की भरपाई की मांग? जानें सच

0
16

लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 4 दिन में 37 करोड़ का कारोबार कर लिया है.अभी भी मूवी 50 करोड़ कमाने से काफी दूर है. फिल्म की मामूली कमाई को देख डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रोड्यूसर्स से नुकसान का मुआवजा मांगने की खबरें आ रही हैं. जानें क्या है सच.

Krishna Janmashtami 2022 Date: 18 या 19 अगस्त? कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें सही मुहूर्त और पूजा विधि

फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर सफलता के वो झंडे नहीं गाड़ पाई जिसकी मूवी से उम्मीद की गई थी. लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने रफ्तार जरूर पकड़ी है. लाल सिंह चड्ढा की मामूली कमाई देख खबरें आईं कि कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म की निराशाजनक कमाई को देख प्रोड्यूसर्स से नुकसान का मुआवजा मांगा है. ये दावा कितना सही है और कितना गलत, इसका खुलासा प्रोडक्शन हाउस ने किया है.

प्रोडक्शन हाउस ने बताया सच

वायकॉम 18 के CEO अजित अंधरे (Ajit Andhare) ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा- फिल्म के कोई बाहरी वितरक नहीं हैं. इसे V18Studios द्वारा वितरित किया जा रहा है. पहली बात तो ये कि पैसे का कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिल्म अभी भी भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाघरों में लगी हुई है. यह निराधार खबरें हैं.

क्या थीं अटकलें?

लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 4 दिन में 37 करोड़ का कारोबार कर लिया है.अभी भी मूवी 50 करोड़ कमाने से काफी दूर है. लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. दोनों बड़े स्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख हर कोई निराश हुआ है. इन्हीं बिजनेस आंकड़ों को देख खबर सामने आई कि डिस्ट्रीब्यूटर्स नुकसान झेल रहे हैं और प्रोडक्शन हाउस वायकॉम 18 से मुआवजा मांगा है. अब प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सामने आए बयान के बाद उम्मीद है इन अटकलों पर विराम लग जाएगा.

Raju Srivastav Heart Attack: राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए आया हार्ट अटैक, जिम जाने वाले ना करें ये गलती

रिपोर्ट में exhibitor के हवाले से लिखा गया है- ज्यादातर स्टूडियो अपनी टैरिटरी को नहीं बेचते. हमेशा सीधे डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. अगर हम राइट्स के लिए भी पूछें तो ये हमें काफी महंगा पड़ता है. ऐसे में लाल सिंह चड्ढा के डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे मांगने की रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं. क्योंकि इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स इसके प्रोड्यूसर्स ही हैं.

Raveena Tandon Secret Diet: 47 की उम्र में 27 कैसे दिखें? रवीना टंडन की ये सीक्रेट डाइट करेगी आपकी मदद

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को क्रिटिक्स के मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. मूवी को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान के अलावा मोना सिंह, करीना कपूर खान, नागा चैतन्या लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here