सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा के हृदय रोग विभाग के चिकित्सकों ने बनाया रिकॉर्ड: हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके त्रिपाठी एवं टीम ने 18 एजियोग्राफी व 12 एजियोप्लास्टी 1 दिन में की 16 घंटे में 30 प्रोसीजर कर नया रिकार्ड बनाया

0
22

रीवा. श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा के हृदय रोग विभाग के चिकित्सकों एवं उनकी टीम लगातार सकारात्मक संदेश दे रही है। इसी कड़ी में अब चिकित्सकों एवं उनकी टीम ने मरीजों की सुविधा के लिए एक ही दिन में 30 प्रोसीजर अपनाए। इसके लिए चिकित्सकों की टीम ने 16 घंटे तक लगातार मेहनत की। इस कार्य का नेतृत्व हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. एसके त्रिपाठी ने किया। एक ही दिन में हार्ट अटैक के साथ चिकित्सालय में आए मरीजों की जान बचाने के लिए एक साथ 30 प्रोसीजर हुए जिसमें 18 एंजियोग्राफी एवं 12 एंजियोप्लास्टी की गई।

ALSO READ: भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल को शादी की बधाई : स्पिनर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंधे

यह कार्य चुनौतीपूर्ण था लेकिन डॉ. त्रिपाठी ने सभी मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और पूरी टीम लगातार जुटी रही। उन्होंने कहा था कि अगले दिन के लिए टालना मतलब मरीज के लिए खतरे की आशंका हो सकती है। पहले एक ही दिन में सारे प्रोसिजर को करने का प्लान बनाया। इनको एक ही दिन में कैथलैब स्टाफ जय नारायण मिश्रा, सत्यम शर्मा, मनीष सुमन एवं नर्सिंग स्टाफ के सहयोग सें सफला पूर्वक किया गया। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी प्रक्रिया एक ही दिन में प्रदेश में अभी तक किसी भी शासकीय संस्थान में नहीं हुई है।

ALSO READ: लौर पुलिस की कार्रवाई : 4 लाख का 43 किलो गांजा जब्त, घर से कार की डिग्गी में चेम्बर बना गांजा तस्करी, चार गिरफ्तार

इस संबंध में डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी ने बताया कि चिकित्सक एवं टीम ने कड़ी मेहनत करके मरीजों की जान बचाया, यह संस्था के लिए गर्व की बात है। साथ ही ऐसी सेवा से मरीजों का विश्वास बढ़ता है।

ALSO READ: सड़क हादसा : गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत

हृदयरोग विभाग में पहले भी हुए हैं बेहतर कार्य

सुपर स्पेशलिटी में इसके पहले भी कई ऐसे कार्य हुए हैं जो प्रदेश में बार है। इसमें अधिकांश में डॉ. एसके त्रिपाठी की भूमिका रही है। लगातार अच्छे उपचार के चलते इस सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। अब तक हृदयरोग की समस्या के लिए नागपुर, बनारस एवं अन्य शहरों में लोगों को जाना पड़ता था लेकिन अब सभी सुविधाएं रीवा में ही मिल रही हैं।

ALSO READ: MP News: इंदौर समेत पूरे प्रदेश में ट्रैफिक में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए इन नए नियमों को नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here