करंट ने ले ली जान: रीवा में बारिश में करंट की चपेट में आया परिवार, बड़े बेटे की मौत, छोटा बेटा गंभीर, मां बुरी तरह से झुलसी

0
14

रीवा जिले में बेमौसम बारिश के बाद करंट फैलने से पूरा परिवार चपेट में आ गया है। हादसे में एक किशोर की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दूसरा किशोर व एक महिला बुरी तरह से झुलस गई है। पुलिस के मुताबिक एक घर की सर्विस लाइन में अचानक से करंट फैल गया था।

ऐसे में महज कुछ ही मिनटों के अंदर क्रमश: एक ही परिवार के तीन सदस्य करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। जिन्होंने तुरंत बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद विद्युत सप्लाई बंद हुई।

तब तक 15 वर्षीय एक बेटा दम तोड़ ​चुका था। फिर भी मोहल्ले के लोग तीनों को सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां की हालत को गंभीर देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सिरमौर थाना प्रभारी निरीक्षक एसएस राजपूत ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक-8 स्थित पाण्डेय परिवार का घर करंट की चपेट में आ गया था। मोहल्ले के लोगों की मानें तो दोपहर में तेज बारिश चल रही थी।

उसी समय विद्युत कनेक्शन के कारण पूरे घर में रिटर्न करंट फैल गया। ऐसे में घर के अंदर मौजूद तीन सदस्यों में एक के बाद एक करंट की चपेट में फंसते गए। उसी वक्त स्थानीय लोगों ने बचाव प्रयास शुरू किया। साथ ही बिजली विभाग को सूचना देकर अपने स्तर से सर्विस लाइन काट दी।

हो चुकी थी देर
बारिश के करंट के कारण दर्दनाक हादसे में ओम पाण्डेय (15) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि यश पाण्डेय की हालत स्थिर है। वहीं मां की हालत को गंभीर है। जिनको सिरमौर से प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here