
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था कि ‘भगवान’ उनकी ब्रा का साइज ले रहे हैं। भोपाल के सोनू प्रजापति ने श्वेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सिंगल चार्ज में 484 km जाने वाली Porsche Taycan Car भारत में लॉन्च
वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं श्वेता:
इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान पर आपत्ति जताते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट देने को कहा था. पुलिस अभिनेत्री को बयान के लिए नोटिस जारी करेगी। श्वेता 26 जनवरी को फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल आई थीं। जिसकी शूटिंग भोपाल में होनी है।
सौरभ राज जैन थे श्वेता के ‘भगवान’
श्वेता के बयान पर क्यों लगी आग
सौरभ सीरीज में एक ब्रा फिटर की भूमिका निभा रहे हैं। सौरभ इससे पहले महाभारत टीवी शो में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा चुके हैं। कार्यक्रम के मेजबान साहिल ने उनसे पूछा कि अब तक आप भगवान की भूमिका निभाते थे और अब आप सीधे ब्रा फिटर की भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच श्वेता हंस पड़ीं और बोलीं- ‘ईश्वर’ सीरीज में मेरी ब्रा का साइज ले रहा है।
कपिल शर्मा को अपनी कॉमेडी से भी ज्यादा है किसी से प्यार?
श्वेता रह चुकी हैं बिग बॉस सीजन 4 की विनर
श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकी हैं। एक करोड़ के इस मुकाबले में श्वेता ने डॉली बिंद्रा और महाबली खली को मात दी। श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी भी विवादों से भरी रही है। राजा चौधरी से शादी और तलाक के बाद अभिनव कोहली से उनकी दूसरी शादी भी टूट गई है। बेटे की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है।