
रीवा शहर में लगी आग ने दिवाली की रात कोहराम मचा दिया है. यहां 4 अलग-अलग जगहों पर आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट हुआ है और कहीं पटाखों से चिंगारी फैल गई है. पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल थाने से सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है.
Malika Andrews is taking on expanded role at ESPN for the NBA season
चर्चा है कि दीपावली की शाम से ही आग लगने की सूचना आनी शुरू हो गई थी। यह क्रम मंगलवार की सुबह चार बजे तक चलता है। सभी आग पर काबू पा लिया गया है। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। चारों आगजनी की घटनाओं में लोग सुरक्षित हैं। जबकि सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।
Malika Andrews to host ESPN NBA Countdown show, know about the show
ऐसे लगी आग
नगर निगम के दमकल विभाग के प्रभारी मुरली कुमार ने बताया कि आग सबसे पहले अमहिया थाना क्षेत्र में लगी. यहां के स्काई बार में धमाका हुआ. स्पॉट आदर्श फोटो कफी अंगूरी बिल्डिंग के पीछे है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम चौराहा स्थित मनीष पाठक के घर में आग लग गई.
Malika Andrews Was Cheesing Hard for That Paul George Hug
तीसरी घटना समान तिराहा के पास नेहरू नगर निरंजन मेडिकल के बगल में एक सब्जी की दुकान में हुई। वहीं, चौथी घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास ब्रेकरी फैक्ट्री में हुई. चर्चा है कि उक्त ब्रेकरी फैक्ट्री रीवा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश काली की है।