
रीवा. सेमरिया कस्बे में बाइक शोरूम में लगी आग ने जमकर तबाही मचाई। अंदर रखी नई गाड़ियों के साथ सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बजाज एजेंसी के शोरूम को प्रतिदिन की तरह रात में कर्मचारी बंद कर घर चले गए थे। रात में अचानक उसमें आग लग गई। आग की लपटों ने अंदर खड़ी नई गाड़ियों सहित पूरे सामान को आगोश में ले लिया। इस दौरान किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह जब कर्मचारी एजेंसी खोलने पहुंचे तो अंदर आग लगी थी।
घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर दमकल मौके पहुंचा। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों के पसीने छूट गए। घंटेभर की मशक्कत के बाद आग न पर काबू पाया गया। हादसे में एजेंसी के अंदर रखी 6 से 7 बाइक, अलमारी के काऊंटर में रखा लैपटॉप, नोट गिनने 1 की मशीन सहित अन्य सामान जलकर 1 खाक हो गया। एजेन्सी मालिक प्रशांत भट्ट ने बताया कि घटना के समय वे चित्रकूट में थे तभी यह हादसा हुआ है।
शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका:
देर रात एजेन्सी में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी अशोक • गर्ग के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आग के कारण सामने नहीं आए हैं। आशंका है कि रात में एजेन्सी के अंदर शार्ट सर्किट से आग लग गई।