Rewa News: बकरी चोर को किया पुलिस के हवाले, कार से आए थे तीन चोर बकरियां चुराने, पशु पालक की खुली नींद तो एक आरोपी को पकड़ा, मऊगंज थाना का मामला

0
19

रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत हर्रहा गांव में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले ​कर दिया है। सूत्रों की मानें तो कार में सवार तीन बदमाश आधी रात को बकरियां चुराने पहुंचे थे। जैसे ही चोर बकरियां लेकर जाने लगे। इसी बीच पशु पालक की नींद खुल गई। वह बिना सोच समझे बदमाशों से भिड़ गया।

अंतत: दो आरोपी दो बकरियां लेकर मौके से फरार हो गए। जबकि पशु पालक ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया है। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण जागे। फिर भाग रहे दोनों बदमाशों का पीछा लिया, लेकिन वह नहीं मिल पाए। ऐसे में पुलिस को बुलाकर पकड़े गए बदमाश को सौंप दिया है।

मऊगंज थाना प्रभारी गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात्रि हर्रहा निवासी मनोज सिंह के कच्चे घर के बाहर बंधी तीन बकरिया चुराकर तीन आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक चोर गोविंद प्रजापति निवासी बनारस यूपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था।

वहीं दो बदमाश भागने में सफल हो गए थे। फरार आरोपी अपने साथ दो बकरियां भी ले गए हैं। पशु पालक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 457, 382, 506, 294 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी गोविंद प्रजापति को न्यायालय में पेश किया है।

चोर ने दी धमकी तो ग्रामीणों ने धुना
ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अपने आप को बचाने के लिए पशु पालक से झूमा-झटकी की थी, और जान से मारने की धमकी दे रहा था। लेकिन मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाश को जमकर धुना भी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने साथ थाने ले गई है। वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here