रीवा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है.इसी बीच रीवा में छोटे पुल के पास एक शानदार इको पार्क बनाने का भी आयोजन किया जा रहा है.रीवा को पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रशासन भी अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है.
रीवा के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए इको पार्क के बाद अब रीवा के गोविंदगढ़ तालाब को नौका विहार करने के लिए विकसित कर रहे है.आपको बता दें कि रीवा के गोविंदगढ़ तालाब को इस तरह से विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटक वहां आकर नौका विहार कर सके तथा वॉटरस्पोर्ट्स का भी लुफ्त उठा सके.
गोविंदगढ़ तालाब को पर्यटन स्थल बनाने के लिए रीवा के प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.रीवा के पांच जलप्रपात जिनमें से चचाई,बहुती, क्योटी तथा पुरवा सम्मिलित है इन पर्यटक स्थलों के बाद अब रीवा का वाइट टाइगर सफारी भी पर्यटन स्थलों में जुड़ गया है इसके साथ ही रीवा को पर्यटन स्थलों में मशहूर करने के लिए प्रशासन तथा सरकार द्वारा कई पर्यटक स्थलों का विकास किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रीवा में छोटी पुल के पास एक बड़े ही शानदार इको पार्क को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जा रहा है.इको पार्क को विकसित करने के लिए प्रशासन द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं.इसके साथ-साथ गोविंदगढ़ तालाब को भी पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का कार्य शुरू किया जा चुका है.

रीवा के कलेक्टर ने बताया कि गोविंदगढ़ तालाब के पास एक बहुत ही सुंदर झील भी है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस तालाब के पास एक ऐतिहासिक गोविंदगढ़ का किला भी है.इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इसी किले में सफेद बाघ मोहन के वंश की वृद्धि की गई थी.
ALSO READ सतना के मझगवां में बढ़ रही है बाघों की आबादी,3 नए कैमरे में हुए कैद
आपको बता दें कि रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह ने दुनिया का पहला सफेद बाघ जिसका नाम मोहन था, उसे इसी गोविंदगढ़ के किले में रखा था.पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो यह लोगों द्वारा पसंदीदा किए जाने वाला पर्यटन स्थल हो सकता है. जहां लोग सफेद बाघ की जन्म स्थल को देख सकेंगे तथा उसके वंश वृद्धि का इतिहास भी जान सकेंगे.
आपको बता दें कि रीवा पहले से ही ऐतिहासिक स्थलों से भरपूर है.यहां 5 तरह के जलप्रपात है तथा यहां पर रीवा के कई महाराजाओं के किले भी मौजूद है जो की लोगो के लिए आकर्षण केंद्र है.इसी बीच सरकार तथा प्रशासन द्वारा रीवा में कई अन्य पर्यटन स्थल विकसित करने से रीवा में आने तथा यहां के पर्यटन स्थल घूमने के लिए जागरूकता बढ़ेगी तथा वे ज्यादा से ज्यादा रीवा के बारे में जानेंगे तथा नए नए पर्यटन स्थलों के विकास से रीवा की आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी होगी.