Satna News: पोता ही निकला दादी का कातिल, छोटे भाई को करती थी प्यार, तो कर दी हत्या सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के मौहार गांव की घटना

0
25
पोता ही निकला दादी का कातिल

पोता ही निकला दादी का कातिल:

सतना छेत्र के मौहर गांव में वृद्धा की उसके पोते ने हत्या कर दी. नेत्रहीन हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और उसे पकड़ने के लिए तीन थाना प्रभारियों की टीम को तैनात किया गया है।

OTT की सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज, किसी के सामने ना करें Click

यहाँ की है घटना:

पुलिस के अनुसार मोहर निवासी 92 वर्षीय सुंदरी रजक की हत्या में मृतक के पोते कमलेश रजक 42 वर्षीय किठा को गिरफ्तार किया गया है. यह वही था जो 19 और 20 मार्च की दरमियानी रात को किठा से मोहर आया था और सुंदरियों को धारदार हथियारों से मार डाला था।

आपका भी Data होता है तेजी से खत्म? देखे कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग

सुंदरियों के शव 20 मार्च की सुबह उनके घर पर खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले थे। उनके चेहरे, गर्दन और दाहिनी आंख पर चोट के निशान थे। मृतक मौहर गांव में अकेली रहती थी जबकि उसके परिवार के सदस्य किठा जैतवाड़ा में रहते थे। मृतक को पेंशन मिलती थी, जिसकी राशि वह अपने पास रखती थी।

TMKOC के टप्पू की पत्नी हो गई है बड़ी, खूबसूरती के सामने सभी है फेल

इस अंधी हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी धर्मवीर सिंह ने कोठी थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय, सिंहपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी और जासो थाना प्रभारी पवन राज के अलावा साइबर सेल प्रभारी की टीम गठित की थी. अजीत सिंह एसपी ने आरोपित पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा पर लगाया बड़ा आरोप बोली कपिल मेरे साथ

जांच के दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की। मृतक के घर में रहने वाले परिवार के सदस्य भी सवालों के घेरे में आ गए। इसी बीच पुलिस को मृतक के दो पोते कमलेश और रजनीश के बारे में जानकारी मिली। कमलेश से जब पूछताछ की गई तो उसे दादी से अनबन के बारे में पता चला। पुलिस के सख्त होने पर कमलेश ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि उसने हसीनाओं की हत्या की है।

होली में TMKOC में मचा घमासान जेठा ने सुंदर समझ अय्यर का किया बुरा हाल

आरोपी कमलेश ने पुलिस को बताया कि उसकी दादी उसके भाई रजनीश से ज्यादा स्नेही थी। वह उसे बिना कुछ दिए सामान और पैसा आदि दे देती थी। इसलिए उसने अपनी दादी को मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here