हनुमना के कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार: रीवा की हनुमना पुलिस ने 124 शीशी जब्त की वही बिछिया थाना ने पुलिस सूचना पर 19 कफ सिरप पकड़ी

0
15
हनुमना के कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस मेडिकल नशे ​के​ खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। ऐसे शुक्रवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में 149 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त हुई है। बरामद हुए नशीले पदार्थ की कीमत 21421 रुपए है। मिली जानकारी के मुताबिक हनुमना पुलिस ने कुख्यात तस्कर के कब्जे से 124 शीशी और बाइक को जब्त कर जेल भेज दिया है।जबकि एक अपचारी बालक भी नशे के कारोबार में लिप्त मिला है। इसी तरह बिछिया पुलिस ने आरोपी घर के पीछे से 19 शीशी नशीली कफ सिरप पकड़ी है। आरोपी के​ खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

हनुमना: कुख्यात तस्कर सहित नाबालिग गिरफ्तार

उपनिरीक्षक शैल यादव ने बताया कि गुरुवार की रात यूपी के मिर्चापुर की ओर से नशीली कफ सिरप की बड़े स्तर पर खेप आने की सूचना मुखबिर से मिली थी। उसने बताया कि कुख्यात तस्कर राकेश केसरी उर्फ मुन्ना पुत्र रामजी केशरी (52) निवासी वार्ड क्रमांक 11 और एक अपचारी बालक एक्टिवा क्रमांक MP 17 SB 6147 में सवार होकर बडकुडा की तरफ आ रहे है। जिनको घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था। बोरी की तलाशी में 16721 रुपए की 124 शीशी कफ सिरप मिली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बिछिया: कुएं के पास मिली 19 शीशी कफ सिरप

उपनिरीक्षक ​जगदीश सिंह ठाकुर की मानें तो शुक्रवार की सुबह एसपी द्वारा जारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर में एक सूचना आई थी। उसने बताया था कि भटलो गांव में एक व्यक्ति खेत में शराब और कोरेक्स रखे हुए हैं। जानकारी के बाद बिछिया थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचकर कमल सिंह पुत्र कंकराज सिंह के घर में दबिश दी। घर की तलाशी लेने में शराब तो नहीं मिली, लेकिन मकान के पीछे बनी कुएं के पास से 19 शीशी कफ सीरप बरामद हुई है। ऐसे में आरोपी के विरुद्ध 8, 21 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here