Haryana News: मई के महीने में इतने दिन रहेगा स्कूलों का अवकाश, अवकाश इस दिन से गर्मी के महीनो होगा शुरू होगी छुट्टियां

चंडीगढ़ (Chandigarh)| हरियाणा (Haryana) के स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। अक्सर स्कूल जाने वाले बच्चों को छुट्टियों का इंतजार रहता है। इस समय अप्रैल का महीना चल रहा है. प्रदेश के सभी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। बच्चे अपनी नई कक्षाओं में जाने लगे हैं। इसके साथ ही आगामी मई माह में हरियाणा के स्कूलों में अवकाश रहेगा और गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी।

nn

आज हम आपको बताएंगे कि मई के महीने में कितने दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। मई माह में स्कूलों में 8 दिन की छुट्टी रहेगी। गर्मी की छुट्टियां भी 1 जून से 30 जून 2023 तक रहेंगी। आइए जानते हैं कि किस दिन स्कूल बंद रहेंगे।

nn

मई में स्कूल की छुट्टियां

nn

    n

  1. 5 मई – बुध पूर्णिमा शुक्रवार
  2. n

  3. 7 मई – रविवार
  4. n

  5. 13 मई- दूसरा शनिवार
  6. n

  7. 14 मई – रविवार
  8. n

  9. 21 मई – रविवार
  10. n

  11. 22 मई- महाराणा प्रताप जयंती (सोमवार)
  12. n

  13. 23 मई- गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस मंगलवार
  14. n

  15. 28 मई – रविवार
  16. n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *