
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत सुमेदा कला के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार को सड़क के किनारे मृत पड़ा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी की मर्चुरी में रखाया। साथ ही हादसाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले जाया गया।
लेकिन बाइक की नंबर प्लेट न होने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात मृत युवक की पहचान कर परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद शनिवार की दोपहर पीएम उपरांत डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है। नईगढ़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम 6 बजे के आसपास केसरी प्रसाद साकेत (35) निवासी रामपुर भीर बाजार से घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो केसरी तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए कटरा-मऊगंज मार्ग स्थित सुमेदा कला गांव पहुंचा ही था। लेकिन सांकेतिक बोर्ड से भिड़ कर लहुलूहान हो गया।
कुछ ही मिनटों में मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। ऐसे में देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। जब तक ग्रामीण पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि मृतक की शिनाख्त करने में 4 से 5 घंटे गुजर गए थे। पहचान उजागर होते ही परिजनों की मौजदूगी में दूसरे दिन पीएम कराते हुए शव को सुपुर्द कर दिया है।