सड़क हादसा Road Accident सामने आया
सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र मैहर बाईपास में एक बड़ा सड़क हादसा Road Accident सामने आया यहां सोनवर्षा मोड़ के आज मैहर दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप क्र. UP 73 A 7293 ने पहले बाइक क्र MP 19 MR 4871 को जोरदार ठोकर मारी उसके बाद खड़े ट्रक में जा घुसी, इस घटना में बाइक सवार सहित पिकअप में सवार 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए,
जानकारी अनुसार सभी श्रद्धालु यूपी के कौशांबी जिले के पथरिया गांव निवासी हरिजन समाज के बताए जा रहे हैं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा पिकअप चालक नींद लग जाने की वजह से हुआ है, सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं ।