
रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के डिवाइडर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा गई. भीषण हादसे में ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई। चालक फरार है। रीवा-प्रयागराज मार्ग पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई है. जिन्होंने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाईवे से उतरवाया। तो कहीं मुख्य मार्ग का यातायात बहाल हो गया है।
NFL Cheerleaders Top Sports Illustrated Swimsuit Photos
इसके बाद मृतक के शव को त्योंथर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। यह घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे चाकघाट थाना क्षेत्र के बघेड़ी हाईवे पर हुई.
The women of Yellowstone season 5 get into trouble during
ये मामला है
चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि बीती रात ट्रैक्टर में सवार गुलाब सिंह पटेल पुत्र राजमणि पटेल निवासी टिकरी थाना सोहागी निवासी 50 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा हाईवे पर ओवर स्पीड के कारण हुआ। क्योंकि चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा। जिससे ट्रैक्टर हाईवे के डिवाइडर में जा घुसा।
Yellowstone Season 5: John Dutton confesses to messing with family
इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। टक्कर लगने से ट्रैक्टर में बैठे परिवार के सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक दहशत में भाग गया। ऐसे में परिजनों से पूरी जानकारी ली जा रही है। चर्चा है कि किसान परिवार ट्रैक्टर में मंडी से कृषि उपज बेचकर घर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार के कारण एक किसान की जान चली गई है.