
रीवा. तेज रफ्तार हाइवा ने गुढ बायपास पर सामने से आ रहे फोरव्हीलर वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
फोरव्हीलर वाहन में सवार होकर कुछ लोग सीधी तरफ से रीवा आ रहे थे। दोपहर में गाड़ी जैसे ही गुढ़ कस्बे के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेजी थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार भास्कर देव पाण्डेय निवासी सीधी की मौत हो गई। वहीं वाहन दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
उन्हें तत्काल एंबुलेंस संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। वाहन में सवार होकर सभी लोग बेटी को बुलाने के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में हाइवा चालक की लापरवाही सामने आई है जो काफी तेज गति से वहां चला रहा था और रॉन्ग साइड में आकर फोरव्हीलर वाहन अपनी चपेट में ले लिया।