
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत रहने वाले युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक बीते दिनों युवक बिछिया स्थित रिश्तेदारों के घर गया था। जहां घूमते समय दोस्तों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसी बात से युवक दुखी होकर घर लौट आया और जहर खा लिया। परिजन नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर स्थित में संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बीती रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अनिल पासी पुत्र रामसिया पासी (25) निवासी गढ़ दो दिन पहले बिछिया से लौटकर अपने घर पहुंचा था। आरोप है कि बिछिया स्थित रिश्तेदार के पड़ोसी दो युवकों के साथ घूम रहा था। जहां रात में 9 बजे के आसपास साथियों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगा दिया। हालांकि अनिल की तलाशी में साथियों को मोबाइल नहीं मिला था। जिसके बाद युवक अपने घर गढ़ लौट आया। यहां चोरी के आरोप से परेशान होकर जहर खा लिया। परिजनों को जब जहर खाने की जानकारी लगी। तो वह उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे।
बताया है कि गांव के अस्पताल में भर्ती रहे युवक की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया। एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया।
यहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। एसजीएमएच चौकी पुलिस ने शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरी तरफ गढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही जहर खाने के लिए मजबूर करने वालों की भूमिका जांची जा रही है।