
रतलाम. पत्नी से छोटी-छोटी बात पर विवाद करना पति को भारी पड़ गया। मोमिनपुरा क्षेत्र में सुनील व्यास 8 साल से नकली
बुधवार देर रात जब पत्नी मीना व्यास से उसका विवाद हुआ तो पत्नी ने उसके काले कारनामे की पोल ही खोल दी। पत्नी की सूचना पर खाद्य व औषधि नियंत्रण विभाग का अमला पहुंचा और 40 किलो घी बरामद कर ले गया। इसके बाद 2 किलो घी जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी फरार है।
Pushpa के हिंदी वर्जन में इस बॉलीवुड एक्टर ने दी है Allu Arjun की आवाज
पति करता है मारपीट
मीना के अनुसार, उनकी शादी 15 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। मीना का आरोप है कि सुनील उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। इसमें सास-ससुर भी साथ देते हैं। मीना ने बताया कि इससे पहले भी उसने एक-दो बार शिकायत की थी, लेकिन सुनील नकली घी छिपा देता था।