
रीवा जिले में अवैध रूप से गांजा की खेती करने वाले एक तस्कर को गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा काफी समय से नशे की बिक्री की जा रही थी। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में आरोपी ने अपने ही घर के सामने दो गांजा के पेड़ तैयार कर लिए। वर्तमान समय में दोनों पेड़ सात-सात फिट के हो गए थे।
Comedian and Netflix star David A. Arnold dies at 54
हालांकि बाडी के किनारे पौधे होने के कारण किसी की नजर नहीं पड़ रही थी। बीते दिन अचानक से ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को खबर दी। सूचना की तस्दीक करने के बाद गढ़ पुलिस कारोबार करने वाले आरोपी के घर में दबिश दी। वहां पुलिस को तलाशी में दो गांजा के पेड़ दिखे हैं। इसे उखाड़ कर जब्ती बनाते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये है मामला
लालगांव चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर को सूचना आई। सूचनाकर्ता ने दावा किया कृष्णा साकेत पुत्र स्वगीर्य परदेशी साकेत 55 निवासी भलुहई के घर के सामने बाडी में अवैध रूप से दो गांजा के पेड़ तैयार हो चुके है। पुलिस की दबिश में दो हरे भरे पेड़ दिखे है। जिनकी करीब 7 फिट के आसपास लंबाई थी।
iPhone 14 and 14 Plus Hands-On: New Camera, Large Screen, new features
एक पेड़ की कीमत 10 हजार रुपए
चर्चा है कि वर्षों से आरोपी गांजा के पेड़ तैयार कर व्यवसाय कर रहा है। लेकिन तस्कर के बारे में सटीक सूचना पुलिस तक नहीं पहुंच रही थी। बीते दिन मुखबिर की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए हरकत में आई। ऐस में मौके से गढ़ पुलिस को दो हरे पेड़ मिल गए। इनकी बाजार में करीब 10 हजार रुपए कीमत बताई जा रही है।
Biggest Emmys Upsets: Ricky Gervais, Julia Garner and More