IAS इंटरव्यू में महिला कैंडिडेट से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है? जवाब सुन कर घूम जायेगा दिमाक

0
24
IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ गंदे और अजीबो गरीब सवाल

IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ गंदे और अजीबो गरीब सवाल सुन कर घूम जायेगा आपका दिमाक इस तरह के सवाल इसलिए किये जाते है क्योकि इंटरव्यू देने वाला शख्स के पास कितनी सहलशीलता है इसलिए क्योकि जल्दबाजी में वह कोई गलत कदम नहीं उठाये आइए जानते है IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ गंदे और अजीबो गरीब सवाल।

सवाल – नंबर एक यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता? क्या यह कानून के खिलाफ है?
जवाब – दिया गया जो आप किसी भी जीवित महिला को कहीं पर भी नहीं दफनाया जा सकता।

सवाल – हाईवे और सड़क पर जो सफेद पट्टियां होती है उन्हें क्या कहते हैं
जवाब – जेबरा क्रॉसिंग

सवाल – जेम्स बॉन्ड को बिना पैराशूट के प्लेन से धक्का दे दिया जाता है। फिर भी वह बच जाता है।
जवाब – क्योंकि प्लेन हवाई अड्डे पर खड़ा हुआ था।

सवाल- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहतेहैं।

सवाल- महिला कैंडिडेट से पूछा गया ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम ब्रेकफास्ट में कभी नहीं खा सकते।
जवाब – डिनर को हम कभी ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते।

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए तो खरीदते हैं, पर कभी खाते नहीं दिया गया।
जवाब – प्लेट

सवाल – औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता
जवाब – विधवा का रूप

सवाल- एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई। फिर भी मरते समय तक उसकी उम्र 70 साल थी। कैसे ?
जवाब – क्योंकि 1935 एक रूम नंबर है

सवाल – महिला कैंडिडेट से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
महिला कैंडिडेट ने बड़ी सूझबूझ से जवाब दिया सर मेरी दोनोंटांगों के बीच में घुटने है।

सवाल – वह कौन सा देश है जिसमें आप नीली जींस नहीं पहन सकते।
जवाब – उत्तर कोरिया में नीली जींस पहनना बैन है।

सवाल- वह कौन सा काम है जो आदमी अपने जीवन में एक बार करता है लेकिन औरत जीवन भर करती रहती है।
जवाब- मांग में सिंदूर भरने का

सवाल- तलाक होने का मूल कारण क्या है।
जवाब- तलाक होने का मूलकारण शादी है क्योंकि अगर शादी नहीं होगी तो तलाक भी नहीं होगा।

सवाल- भारत और पाकिस्तान के बीच की दूरी कितनी है
जवाब- भारत और पाकिस्तान की सीमा एक रेखा से निर्धारित है जिसके उस तरफ पाकिस्तान है और इस तरफ भारत है इसलिए उनके बीच की दूरी कुछ नहीं है। जीरो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here