CM के लगे लापता के पर्चे: इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर लगाए CM के लापता के पोस्टर

0
15

छिंदवाड़ा के बाद अब इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए है ताकि MPPSC अभ्यर्थी अपनी मांग सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सके और उनकी मांगों का निराकरण हो सके। पोस्टर लगाने का अभियान पूरे प्रदेशभर में चलाने की तैयारी MPPSC अभ्यर्थी कर रहे है। दरअसल, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर MPPSC अभ्यर्थी पहले भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके है मगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। इसके चलते अभ्यर्थियों ने ये पोस्टर लगाने का निर्णय लिया।

भंवरकुआं, चितावद आदि इलाकों में लगाए पोस्टर

छिंदवाड़ा में सीएम के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद इंदौर में भी अभ्यर्थियों ने सीएम लापता को पोस्टर लगाए है। ये पोस्टर इंदौर के भंवरकुआं, चितावद, भोलाराम उस्ताद मार्ग सहित स्टूडेंट्स क्षेत्र में लगाए है। ये पोस्टर इन क्षेत्रों में कोचिंग सेंटरों के बाहर, दीवारों पर, बिजली के पोल सहित अन्य स्थानों पर लगाए है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी पोस्टर लगाने की तैयारी अभ्यर्थी कर रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने से कई अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान है। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेशभर में ये पोस्टर लगाने की रूपरेखा तैयार की है।

ये लिखा है पोस्टर में, अनोखा इनाम भी रखा


अभ्यर्थियों द्वारा जो पोस्टर तैयार किया गया है कि उसमें लिखा है छात्रों के लिए मामा हुए लापता। मामा लापता है, छात्रों को मिल नहीं रहे है ना ही छात्रों की आवाज सुन रहे है, 4 साल से वैकेंसी निकालवा नहीं रहे है। MPPSC 2019-20 का रिजल्ट निकलवा नहीं रहे है। MPPSC 2021 की वैकेंसी का भी कोई पता नहीं है। PEB की भर्तियां 3-4 साल से निकल नहीं रही हैं। इससे MPPSC और PEB के स्टूडेंट्स डिप्रेशन में है। जिसे भी सज्जन मामा जी दिखे उन्हें ये जानकारी दे। अभ्यर्थियों ने पोस्टर में एक अनोखा इनाम भी घोषित किया है पोस्टर में लिखा है कि जो भी मामा तक हमारी बात पहुंचाएगा उसे लाखों अभ्यर्थियों की दुआएं लेगेंगी (बेरोजगार है पैसे नहीं है हमारे पास)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here