रीवा में नशे की हालत में युवक कर रहा था हंगामा, तभी लकड़ी चीर रहे आरोपी ने किया कुल्हाड़ी से प्रहार, मौके पर मौत नईगढ़ी थाना अंतर्गत भीर गांव का मामला

0
12

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत भीर गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में युवक हंगामा कर रहा था। तभी लकड़ी चीर रहे आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। वारदात के बाद युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने थाना पुलिस को अवगत कराया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आला-अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद एफएसएल यूनिट को मौके पर भेजा गया। जहां फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए है। इधर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मऊगंज एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच रामवतार साकेत पिता कुम्हारे (42) निवासी भीर गांव में नशे की हालत में ​शोर-शराबा करते हुए हंगामा कर रहा था। वहीं पास में लकड़ी चीर रहे आरोपी अवधेश साहू (45) ने विरोध किया। लेकिन मृतक नहीं शांत हुआ। ऐसे में गुस्से में आकर अवधेश साहू ने कुल्हाड़ी मार दी।

जहां सिर पर गंभीर चोट लगने से रामवतार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नईगढ़ी थाना प्रभारी एसआई लखन मरकाम स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए। तभी घेराबंदी कर गांव से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चर्चा थी कि दोनों के बीच पुराना विवाद था। प्रथम द्रष्टवा शराब पीने के बाद विवाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अब नईगढ़ी पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
दिन दहाड़े गांव में वारदात से सनाका खींच गया। जिसकी जानकारी पुलिस के​ वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। ऐसे में जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया। जहां फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल की जांच में लकड़ियों में खून के छींटे मिले

हैं। जमीन पर भी खून मिला है। यहां से सभी साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here